तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट : लाइव टीवी एक्सप्रेस ने एसएमआर को 11 रन से हराया

0
41

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विनय सिंह व प्रतीक तिवारी (3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से लाइव टीवी एक्सप्रेस ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एसएमआर क्लब को 11 रन से हराया।

पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर लाइव टीवी एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाए। साकेत मिश्रा ने 27 गेंदों पर 5 चौके से सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाए।

इससे पहले पीयूष कुसुमवाल ने 34 व अरविंद वर्मा ने 33 रन का योगदान किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। जवाब में एसएमआर क्लब 8 विकेट पर 167 रन ही बना सका। राशिद ने 35 गेंदों पर 5 चौके व 5 छक्के से 70 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली।

ये भी पढ़ें : तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट : राशिद ने एसएमआर क्लब को दिलाई जीत 

अजय कुमार लाल ने 31 गेंदों पर 3 चौके व 1 छक्के से 40 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। लाइव टीवी एक्सप्रेस से विनय सिंह ने 4 ओवर में 20 रन व प्रतीक तिवारी ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3-3 विकेट झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here