लखनऊ। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में प्रोफेसर शील धर दुबे को एक्सीलेंस इन रिसर्च अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजाजीपुरम लखनऊ में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शील धर दुबे आगरा विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में आमंत्रित स्पीकर थे जहां उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रोफेसर शील धर कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में व्याख्यान प्रस्तुत कर चुके हैं। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा रिसर्च प्रोजेक्ट पर आपके द्वारा एक महत्वपूर्ण विषय पर कार्य संपादित किया गया है।
ये भी पढ़ें : सीवर सफाई करने वाले सफाई मित्रों को व्यावसायिक सुरक्षा हेतु मिला प्रशिक्षण