लखनऊ मंडल आरएसओ अजय सेठी 31 दिसंबर को होंगे सेवानिवृत

0
71

लखनऊ। कद और किरदार के धनी लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी 31 दिसंबर, 2024 को अपनी 36 साल की सेवाओं के बाद सेवानिवृत हो जायेंगे।

खेल अधिकारी रहते हुए अजय सेठी 16 साल भारती जिमनास्टिक टीम के कोच रहे और कैंप में खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप, एशियन चैम्पियनशिप और कॉमनवेल्थ के अलावा कई बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ी तैयार कर पदक अर्जित कराये।

जिमनास्टिक खिलाड़ियों को दी बुलंदी, 16 साल रहे इंडिया कोच

बताते चले कि ऑलइण्डिया यूनिवर्सिटी के जिमनास्टिक में दमदार प्रदर्शन और एनआईएस करने के बाद उनकी नियुक्ति 1988 में डिप्टी स्पोर्ट्स अफसर के रूप में हुई। प्रदेश भर के कई जिलों में शासनिक कार्यों की जिम्मेदारी के अलावा उन्होंने अनगिनत इंटरनेशनल जिमनास्ट खिलाड़ी देश के लिए तैयार किये।

गौरतलब है कि अजय कुमार सेठी स्वभाव से हंसमुख होने के साथ अपने कामों से भी अपनी पहचान बनाये रखने में अव्वल हैं। इसकी मिसाल लखनऊ का केडी सिंह बाबू स्टेडियम है, जो कि आज शहर से विदेशों तक चर्चा में है।

क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी 1988 में झांसी में नियुक्त हुए। इसके बाद 1989 से 2003 तक इलाहाबाद में डिप्टी स्पोर्ट्स अफसर रहते हुए 6 प्रशिक्षित खिलाड़ियों में 5 को जगह मिली। इसके बाद बुलंदशहर, इलाहाबाद, सहारनपुर में रहते हुए कई शहरों में अतिरिक्त कार्यभार की जिम्मेदारी उठायी।

ये भी पढ़ें : लखनऊ के पदक विजेता कराटे खिलाड़ियों को विधायक ओपी श्रीवास्तव ने किया सम्मानित

2017 में अजय कुमार सेठी ने आगरा के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रहते हुए अलीगढ़ का भी चार्ज संभाला। फिर कानपुर में रहते हुए चित्रकूट का अतिरिक्त कार्य देखा। 16जुलाई 2021 में लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाअधिकारी बने। यहां रहते हुए उन्होंने बदहाल केडी सिंह बाबू स्टेडियम की सूरत बदल दी।

केडी सिंह स्टेडियम में हाई वोल्टेज फ्लड लाइट के अलावा मैदान और मैदान को चारो ओर से कवर्ड कर बाहर की ओर सिथंटिक ट्रैक भी बनवा दिया। जहां आज एथलेटिक्स व अन्य खिलाड़ियों के अलावा मॉर्निंग वॉकर्स भी फायदा उठा रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here