लखनऊ। शिवाजी मार्ग स्थित प्रिसिशन चेस एकेडमी में आयोजित 8वीं शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट का समापन आज रोमांचक छठे राउंड के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में शतरंज के शानदार मुकाबले देखने को मिले। टाई ब्रेक के आधार पर अर्जुन सिंह को विजेता घोषित किया गया।
छठे राउंड में पहले बोर्ड पर पवन बाथम और प्रणव रस्तोगी, दूसरे बोर्ड आदित्य सक्सेना और शनि सोनी और तीसरे बोर्ड पर लक्ष्य निगम और आरव गुप्ता सभी तीनों बोर्ड पर बाजी डॉ रही।
अर्जुन सिंह, पवन बाथम, आदित्य सक्सेना, प्रणव रस्तोगी, आरव गुप्ता, लक्ष्य निगम, शनि सोनी और उज्जवल राज श्रीवास्तव सभी ने 4.5-4.5 अंक अर्जित किये परन्तु टाई ब्रेक स्कोर के चलते क्रमशः पहले से आठवें स्थान पर रहे।
कोऑपरेटिव बैंक के जनरल मैनेजर पद से सेवानिवृत्त मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह ने विजेताओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया और उनकी उपलब्धियों की सराहना की।
इस टूर्नामेंट ने न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया, बल्कि शतरंज के प्रति उत्साह को भी प्रोत्साहित किया।
ये भी पढ़ें : 6 खिलाड़ियों को संयुक्त बढ़त, छठें राउंड में रोचक मुकाबले की उम्मीद