बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने परिवार के साथ न्यू ईयर 2025 का जश्न मनाया। तस्वीरों में रणबीर, आलिया, राहा, नीतू कपूर, सोनी राजदान, रिद्धिमा और भरत साहनी साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में रणबीर और परिवार के अन्य सदस्य काउंट डाउन करते हुए आसमान की तरफ देखते नजर आ रहे हैं। जैसे ही घड़ी में 12 बजते हैं, आतिशबाजी शुरू हो जाती है और रणबीर, आलिया की तरफ भागते हैं। रणबीर, आलिया के पास जाते हैं और उन्हें गले लगाकर न्यू ईयर 2025 की शुभकामनाएं देते हैं।
Awwww! Check out how quickly Ranbir Kapoor runs first to wifey Alia Bhatt as the clock strikes 12, ushering in 2025!@aliaa08 @ranbirrk #ranbirkapoor #aliabhatt #newyear pic.twitter.com/HpdU3vq8fQ
— HT City (@htcity) January 1, 2025
तस्वीरों में राहा सबका ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर सहानी ने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में राहा कैमरे की तरफ नहीं देख रही हैं। वह पापा रणबीर से चिपकी नजर आ रही हैं। राहा ने न्यू ईयर 2025 के मौके पर फ्लोरल प्रिंट वाली फ्रॉक पहनी हुई है। इस ड्रेस में वह बेहद क्यूट लग रही हैं।
ये भी पढ़े : Thama : सेट से आयुष्मान खुराना ने साझा किया प्यारा सा वीडियो