राहा की बुआ-नानी ने साझा की थाईलैंड वेकेशन की झलक

0
77
Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial)

रणबीर कपूर, वाइफ आलिया भट्ट, बेटी राहा कपूर ने इस हफ्ते थाईलैंड में नए साल का जश्न मनाया। उनके साथ पूरा कपूर और भट्ट परिवार नजर आया। अब रणबीर की सास सोनी राजदान और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने सोशल मीडिया पर वेकेशन की झलक दिखाई है।

Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial)

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने बुधवार शाम को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे सभी लोगों की एक फैमिली फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘साथ में बनाई गई यादें जीवन भर बनी रहती हैं। उन्होंने हैशटैग में लिखा – फैमिली हॉलिडे, न्यू ईयर 2025 और थाईलैंड डायरीज।

Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial)

रणबीर कपूर की सास और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी इंस्टाग्राम पर वेकेशन की झलक दिखाई है। इसमें सभी शिप पर बैठे हुए हैं।

Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial)

रणबीर की गोद में राहा हैं और बगल में आलिया हंस रही हैं। इस तस्वीर में रिद्धिमा, पति भरत साहनी, बेटी समारा, मां नीतू कपूर, आलिया की मां सोनी राजदान, बहन शालीन और डायरेक्टर अयान मुखर्जी सहित परिवार के कई सदस्य और दोस्त नजर आ रहे हैं।

Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial)

फिल्मों की बात करें तो रणबीर और आलिया को ‘लव एंड वॉर’ में देखा जाएगा। रणबीर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में नजर आएंगे। ये फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज होगी। आलिया ‘अल्फा’ में नजर आएंगी।

Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial)

अयान ‘वॉर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर भी है। वो इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। नीतू कपूर को ‘लेटर्स टू मिस्टर खन्ना’ में देखा जाएगा। सोनी राजदान ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ और ‘अबीर गुलाल’ में एक्टिंग करेंगी।

Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial)
Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial)
Soni Razdan (@sonirazdan)
Soni Razdan (@sonirazdan)

ये भी पढ़े : रणबीर ने ऐसे दी आलिया को न्यू ईयर 2025 की शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here