‘संग्राम 1857’ एनसीसी साइकिलिंग अभियान लखनऊ से रवाना

0
61

‘संग्राम 1857’ एनसीसी साइकिलिंग अभियान को 6 जनवरी, 2025 की सुबह में लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने 15-सदस्यीय अभियान दल के साथ साइकिल चलाकर उन्हें अगले गंतव्य के लिए लखनऊ सीमा पर विदा किया।

यह अभियान 17 दिनों में कुल 2000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति में यूपी एनसीसी निदेशालय द्वारा आयोजित किया गया है।

अभियान दल में टीम लीडर, आगरा एनसीसी ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एनएस चारग शामिल हैं। इस अभियान में यूपी एनसीसी निदेशालय के एनसीसी कैडेट शामिल हैं, जिनमें पांच बालिका कैडेट हैं। यह अभियान 4 जनवरी 2025 को लखनऊ पहुंचा, जहां इसे लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया था।

01 जनवरी 2025 को मेरठ से शुरू हुआ यह अभियान, 1857 के सभी प्रमुख युद्धक्षेत्रों और विद्रोह के महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरेगा। आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने इस पहल के लिए यूपी एनसीसी निदेशालय की सराहना की और अभियान दल की फिटनेस, समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना की।

यह अभियान दल आनेवाले दिनों में यूपी के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरेगा और अंततः नई दिल्ली में प्रधानमंत्री की एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 की रैली के दौरान समाप्त होगा, जहां इसे प्रधान मंत्री द्वारा स्वागत किया जायगा।

ये भी पढ़ें : ‘संग्राम 1857’ एनसीसी साइकिलिंग अभियान का लखनऊ में जोरदार स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here