यूपी के ज्ञान बाबू ने जीती फ्रेशवर्क्‍स चेन्‍नई मैराथन

0
41

फ्रेशवर्क्‍स चेन्‍नई मैराथन पावर्ड बाय चेन्‍नई रनर्स के 13वें एडिशन में आज कुंडा प्रतापगढ़, उत्‍तर प्रदेश के ज्ञान बाबू ने मेन्‍स फुल मैराथन और एथियोपिया की सेनैट केफलीगन ने वूमन्‍स फुल मैराथन जीता है।

2025 के मैराथन में 25,000 से ज्‍यादा उत्‍साही धावकों ने विभिन्‍न श्रेणियों में भाग लिया था। मैराथन के मार्ग पर विभिन्‍न जगहों पर मौजूद लोगों ने धावकों का उत्‍साह बढ़ाया। ये सभी लोग सुबह 3.30 बजे से ही आकर उपस्थित हो गये थे।

मेन्‍स फुल मैराथन में जीत का अंतर काफी कम रहा और पहले 5 फिनिशर्स के बीच सिर्फ 11 मिनट का अंतर रहा। वह कठिन दौड़ थी और ज्ञान बाबू को पिछले एडिशन के विजेता अभिषेक सोनी से आगे निकलने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। इस तरह वह अव्‍वल रहे और विजेता बने।

अभिषेक उनके दो मिनट बाद आकर दूसरे स्‍थान पर रहे। पिछले साल तीसरे स्‍थान पर रहे विनोद कुमार इस बार चूक गये और चौथे स्‍थान पर रहे।

मेन्‍स फुल मैराथन के विजेता ज्ञान बाबू ने कहा, ‘‘मुझे मैराथनों में दौड़ना पसंद है। यह मेरा दूसरा मैराथन है। चेन्‍नई आकर मुझे खुशी हुई और मैं अगले साल भी आऊंगा। मैंने ऊटी में अभ्‍यास करते हुए इस मैराथन के लिये कड़ी मेहनत की थी। एशियन गेम्‍स के मैराथन में भारत का प्रतिनिधित्‍व करना मेरा सपना है और चेन्‍नई की मैराथन ने मुझे खुश कर दिया है।

यह बहुत अच्‍छा शहर है और यहाँ सुविधाएं भी अच्‍छी हैं। हर कदम पर हमें एक बहुत अच्‍छा मार्गदर्शक भी मिला। वालंटीयर्स भी बहुत अच्‍छे थे और उन्‍होंने मेरी मदद की। वाटर पॉइंट्स पर्याप्‍त संख्‍या में थे और मौसम भी खुशनुमा था। मुझे अच्‍छा दौड़ने की प्रेरणा मिली और यहाँ जीतना एक सपने के सच होने जैसा है।’’

ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग सीजन 2 की पढ़े रिपोर्ट

वूमन्‍स फुल मैराथन की विजेता सेनैट केफलीगन ने कहा, ‘‘मैंने बेंगलुरु में 22 दिसंबर को हुई मिडनाइट रन में भाग लिया था और फिर सीधे यहाँ दौड़ने के लिये आ गई।

भारत में यह मेरा पहला मौका है। भारत और खासकर चेन्‍नई ने मुझे बहुत खुश किया है। मुझे कोई समस्‍या नहीं हुई और यहाँ दौड़ना मजेदार था। आयोजकों ने सचमुच बेहतरीन सुविधाएं और सहयोग दिया। मैं यकीनन अगले साल फिर आऊंगी।’’ विभिन्‍न श्रेणियों के विजेताओं को इस साल इनामी राशि के तौर पर कुल 2 लाख रूपये वितरित किये गये।

परिणाम
  • फुल मैराथन- मेन्‍स
  • ज्ञान बाबू – 02:25:38
  • अभिषेक सोनी – 02:27:41
  • मिकियास येमंत्रा – 02:36:08
  • फुल मैराथन- लेडीज़
  • सेनैट केफलीगन – 03:09:03
  • सीमा – 03:17:18
  • बिजोया बर्मन – 03:32:36

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here