इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस में ‘भाषा साहित्य एवं लोक कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ’ गठित

0
39

लखनऊ : उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में समय-समय पर विभिन्न भाषा, साहित्य, कला, संस्कृति एवं दर्शन पर कार्यक्रम एवं विमर्श आयोजित कराये जाने के उद्देश्य से ‘भाषा साहित्य एवं लोक कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ’ का गठन किया गया है।

संस्थान के अपर निदेशक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक राजीव मल्होत्रा ने बताया कि इस भाषा साहित्य एवं लोक कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में भारतीय परंपरा के अनुरूप भारतीय सांस्‍कृतिक, साहित्यिक कला एवं दर्शन के प्रति जागरूकता एवं रूचि को बढ़ावा देना

एवं देश-विदेश में आयोजित होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रमों में संस्‍थान की ओर से प्रतिभाग कर अथवा कला, साहित्य से जुड़े व्यक्तियों को आमंत्रित कर सफल आयोजन कराना होगाl

उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ द्वारा साहित्य एवं कला संस्कृति के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों से न केवल संस्‍थान का गौरव बढ़ेगा अपितु संस्थान के छात्रों को साहित्य कला एवं संस्कृति से जुड़े विषयों पर भी देश विदेश तक कार्य करने का विस्तृत अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें : 75वां संविधान दिवस : फॉरेंसिक साईंस पर दो दिवसीय कार्यशाला 26 नवंबर से 

संस्थान के अपर निदेशक राजीव मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि समय-समय पर आयोजित होने वोले राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सांस्‍कृतिक, साहित्यिक, कला एवं दर्शन पर कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जाएगाl जिसमें देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चे भी प्रतिभाग करेंगे एवं साहित्य कला संस्कृति में कार्य कर सकेंगेl

अपर निदेशक, यूपीएसआईएफएस ने बताया कि संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार तिवारी को ‘भाषा साहित्य एवं लोक कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ’ का प्रभारी बनाया गया हैl यह निर्णय संतोष तिवारी के साहित्यिक कला एवं संस्कृति के अभिरुचि के दृष्टिगत लिया गया है l

तिवारी साहित्य कला एवं संस्कृति में अभिरुचि रखते हैं तथा विभागीय सेवा के साथ-साथ इनकी कई पुस्तकें भी आ चुकी हैं एवं राज्य सरकार से पुरस्कृत हो चुकी है। संस्थान में भाषा साहित्य कला एवं संस्कृति दर्शन पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम ‘भाषा साहित्य एवं लोक कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ’ द्वारा क्रियान्वित किया जायेगा जिसमें संकाय सदस्यों की भी सहभागिता होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here