नई दिल्ली : फिजिकली डिसेबल्ड (पीडी) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही भारतीय क्रिकेट टीम को आज नई दिल्ली के जनपथ स्थित इंपीरियल होटल से शानदार विदाई दी गई। इस आयोजन में दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के लिए टीम को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई।
जेटली ने खिलाड़ियों को आवश्यक क्रिकेट उपकरण—बैट, पैड, ग्लव्स और हेलमेट वितरित किए, जिससे टीम अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “ये खिलाड़ी हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। इन्होंने क्रिकेट और आत्मविश्वास का सच्चा जज्बा दिखाया है। हम इनके साथ खड़े हैं और हमें विश्वास है कि ये देश का नाम रोशन करेंगे।”
इस कार्यक्रम में डिफरेंटली-एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) के महासचिव रविकांत चौहान भी मौजूद रहे। उन्होंने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “खिलाड़ियों ने यहां तक पहुंचने के लिए अथक परिश्रम किया है। उनकी मेहनत बेमिसाल है, और मुझे यकीन है कि ये टीम अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ेगी। पूरा देश इनकी सफलता की कामना कर रहा है।”
पीडी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, जो कि अग्रणी एक्सेसिबिलिटी संगठन स्वयम द्वारा प्रायोजित है, 12 जनवरी 2025 से कोलंबो, श्रीलंका में शुरू होगी। स्वयम की संस्थापक-अध्यक्ष स्मिनु जिंदल ने खिलाड़ियों के साहस की सराहना की और खेलों में समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए अपने संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराया।
उन्होंने कहा, “ये खिलाड़ी साहस और दृढ़ता की नई परिभाषा गढ़ते हैं। स्वयम इस टूर्नामेंट का समर्थन करते हुए गर्व महसूस कर रहा है और खेलों के माध्यम से समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।” इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड की चार टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी।
ये भी पढ़े : भारत यूथ में उपविजेता, जूनियर में जीता कांस्य पदक
भारतीय टीम के कप्तान विक्रांत रविंद्र केनी के नेतृत्व में टीम 12 जनवरी 2025 को अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुकाबले से करेगी। इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह के नेतृत्व में जबरदस्त समर्थन मिला है, जिन्होंने क्रिकेट में विविधता और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं।
आज का विदाई समारोह, जिसे #अबजुनूनजीतेगा के तहत आयोजित किया गया, टीम के जज्बे का उत्सव था और दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए बढ़ते समर्थन का प्रमाण है।