लखनऊ : एसकेडी एकेडमी के छात्रों ने श्री रघुकुल विद्या पीठ द्वारा आयोजित 23वीं मंडल स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 में बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित इस परीक्षा में 9 जनपदों के लगभग 80 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
एसकेडी एकेडमी के तीन छात्रों ने इस परीक्षा में टॉप किया है, जिसमें शानवी जायसवाल (कक्षा VII, वृंदावन शाखा) पहले, यथार्थ कुशवाहा (कक्षा IX, वृंदावन शाखा) दूसरे व दिवांशु द्विवेदी (कक्षा XI, विक्रांत खंड शाखा) तीसरे स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें : इंटर स्कूल चैंपियनशिप में चमके एसकेडी एकेडमी वृंदावन के स्केटर्स
शानवी जायसवाल को प्रथम पुरस्कार विजेता के रूप में एक स्कूटी, यथार्थ कुशवाहा को द्वितीय पुरस्कार विजेता के रूप में 21000 रुपये और दिवांशु द्विवेदी को तृतीय पुरस्कार विजेता के रूप में 16000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
एसकेडी ग्रुप के निदेशक मनीष सिंह ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “अपने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हमें गर्व है। यह उनकी कड़ी मेहनत और हमारे शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।” एसकेडी एकेडमी की यह उपलब्धि संस्थान की अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और भविष्य के उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।