लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सातवीं हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में डिवाइन क्लब के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की। चौक स्टेडियम पर खेले गए मैच में उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से नोमान अख्तर ने 10वें मिनट में पहला गोल दागा।
इसके बाद टीम से सैय्यद खान ने 25वें और गौरव सिंह ने 30वें मिनट में गोल किया। जवाब में डिवाइन क्लब से वसी ने 32वें मिनट में गोल किया लेकिन वो सिर्फ हार का अंतर कम कर सके। टूर्नामेंट में शनिवार को बिग ब्लू क्लब बनाम उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच मैच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें : युवा क्लब और न्यू ब्वॉयज क्लब को जीत से पूरे अंक