लखनऊ : श्री कृष्ण दत्त एकेडमी ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को देश के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत “आज के युवाओं के लिए अवसर” नामक एक स्किट प्रतियोगिता के साथ हुई, प्रतियोगिता बहुत सफल रही, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
एसकेडी ग्रुप के निदेशक, मनीष सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “राष्ट्रीय युवा दिवस हमें स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को याद दिलाता है।
उन्होंने युवाओं को देश का भविष्य बताया था। हमें उन्हें स्वामी जी के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि वे एक मजबूत और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकें।” इस कार्यक्रम में एकेडमी के सभी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : श्री कृष्ण दत्त एकेडमी में सड़क सुरक्षा सप्ताह में मिली ये सीख