राष्ट्रीय खेल : यूपी के 10 जूडोकाओं को मिला टिकट

0
49

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 10 पुरुष व महिला जूडोकाओं ने देहरादून (उत्तराखण्ड) में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया।

जूडो की स्पर्धा 9 से 14 फरवरी 2025 तक ओल्ड मल्टीपरपज हॉल, महाराणा प्रताप स्पोर्टस् कॉलेज देहरादून में खेली जायेगी। उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के सचिव मुनव्वर अंजार ने चयनित खिलाड़ियों के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : 38वें राष्ट्रीय खेल : जूडो के कंप्टीशन डायरेक्टर बने मुनव्वर

  • महिला 48 किग्रा से कम : अस्मिता डे (यूपी पुलिस)
  • महिला 48 किग्रा से कम : अंतिम यादव (यूपी पुलिस)
  • महिला 70 किग्रा से कम : नित्या सिरोही (हापुड़)
  • पुरुष 60 किग्रा से कम : मनी शर्मा (यूपी पुलिस)
  • पुरुष 60 किग्रा से कम : विक्रम सिंह (मथुरा)
  • पुरुष 66 किग्रा से कम : विवेक कुमार (बुलंदशहर)
  • पुरुष 81 किग्रा से कम : अभिषेक चौधरी ( मुरादाबाद)
  • पुरुष 90 किग्रा से कम : प्रखर कुमार सिंह (अमरोहा)
  • पुरुष 100 किग्रा से कम : विधान कुमार (मुरादाबाद)
  • पुरुष 100 किग्रा से अधिक : तुषार बंसल (गाज़ियाबाद)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here