लखनऊ। न्यू ब्वायॅज क्लब और लखनऊ सिटी क्लब ने सातवीं हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच जीत लिए।
चौक स्टेडियम पर पहले मैच में न्यू ब्वॉयज क्लब ने अलीगंज वॉरियर क्लब को 4–1 से हराया। मैच का शुरुआती गोल अलीगंज वारियर क्लब से आकाश ने 18वें मिनट में किया।
इसके बाद न्यू ब्वॉयज ने वापसी की और सक्षम ने 25वें, मिलन ने 30वें, अमन ने 40वें और ध्रुव ने 49वें मिनट में गोल किया। दिन के दूसरे मैच में दूसरे मैच में लखनऊ सिटी क्लब ने टाईब्रेकर में युवा क्लब को 4–2 गोल से हराया।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश पुलिस का जीत का सिलसिला जारी