सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन, श्रमिकों व इंजीनियरों से मिले पीएम मोदी

0
81
साभार : गूगल

सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में जेड-मोड़ (सोनमर्ग सुरंग) का उद्घाटन किया। उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सुरंग के निर्माण में लगे श्रमिकों और इंजीनियरों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।

इस दौरान सीनियर अधिकारी ने प्रधानमंत्री को सुरंग के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी। सुरंग की लम्बाई  6.4 किलोमीटर है। श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जेड-मोड़ सुरंग परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। इसमें सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंच मार्ग हैं।

इस सुरंग के निर्माण से पर्यटक वर्ष भर सोनमर्ग आ सकेंगे। साथ ही शीतकालीन पर्यटन, साहसिक खेल और स्थानीय आजीविका को भी बढ़ावा मिलेगा। समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस सुरंग से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच लेह के रास्ते में सभी मौसम में संपर्क बढ़ेगा।

सुरंग के बन जाने से भूस्खलन और हिमस्खलन मार्गों की जगह सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित होगा। जेड-मोड़ सुरंग जोजिला सुरंग परियोजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे लद्दाख और श्रीनगर के बीच वर्ष भर सड़क संपर्क प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here