इंडियन इलेवन की जीत में अनुज कुमार सिंह का कमाल

0
66

लखनऊ। उम्दा बल्लेबाजी के बाद मैन ऑफ द मैच अनुज कुमार सिंह (3 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब ने 20वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन क्रिकेट लीग में एलडीए कोचिंग सेंटर को 23 रन से शिकस्त दी।

20वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन क्रिकेट लीग

एलडीए स्टेडियम पर इंडियन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 203 रन का स्कोर बनाया। शिवांश यादव ने 47 गेंदों पर 3 चौके व 2 छक्के से नाबाद 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शिवम यादव ने 44 व शुभांकर ने 29 रन का योगदान किया। एलडीए कोचिंग सेंटर से शिवम पाण्डेय ने 3 जबकि स्नेह कुमार दीक्षित व मनीष शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

जवाब में एलडीए कोचिंग सेंटर 36.3 ओवर में 180 रन ही बना सका। शुभम सिंह (55) के अर्धशतक के अलावा प्रियांशु आनंद (35) व आदित्य पाण्डेय (26) ने टिकाऊ पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।इंडियन इलेवन से अनुज कुमार सिंह ने 3 जबकि उदय प्रताप सिंह व मनु राजा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें : सीएम योगी से डीएस चौहान ने की मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here