दमदार जीत के सहारे उत्तर प्रदेश पुलिस फाइनल में

0
47

लखनऊ। गौरव और निहाल के उम्दा फुटवर्क से उत्तर प्रदेश पुलिस ने सातवीं हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल लीफा क्लब को 5-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

चौक स्टेडियम पर खेले गए मैच में यूपी पुलिस से निहाल सिंह ने पहले मिनट में ही प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भेदते हुए पहला गोल दागा। इसके बाद गौरव सिंह ने 18वें और सैय्यद खान ने 23वें मिनट में गोल दागकर यूपी पुलिस की बढ़त 3-0 कर दी।

दूसरे हॉफ में लीफा ने रणनीति बदली और मनीष द्वारा 42वें और उद्देश्य द्वारा ने 50वें मिनट में दागे गोल से स्कोर 2-3 कर दिया। इसके बाद यूपी पुलिस ने अपने डिफेंस पर ध्यान दिया और राहिल वर्मा ने 55वें और गौरव सिंह ने 67वें मिनट में गोल कर यूपी पुलिस की बढ़त 5-2 कर दी जो अंत तक कायम रही।

ये भी पढ़ें : हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल : लखनऊ सिटी क्लब फाइनल में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here