अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म ‘आजाद’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान अभिषेक कपूर ने संभाली है। यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आने वाले समय में अजय कई फिल्मों के सीक्वल में नजर आएंगे। ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल भी इन्हीं में से एक है।
अब इस फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान हो गया है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ को 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। विजय कुमार अरोड़ा ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं अजय इस फिल्म के निर्माता हैं।
‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय की जोड़ी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ बनी है। बता दें कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 में आई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है।
ये भी पढ़े : 12 साल बाद सन ऑफ सरदार के सीक्वल का ऐलान, शूटिंग आरंभ