Women’s Premier League : चार मैचों की मेजबानी करेगा लखनऊ

0
44
@wplt20

महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का शेड्यूल बाहर आने के बाद लखनऊ में खुशी की लहर दौड़ गयी है। दरअसल लखनऊ का भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम को पहली बार महिला लीग के मैचो का आयोजन करेगा।

हालांकि इकाना स्टेडियम वर्ल्ड कप, आईपीएल सहित कई इंटरनेशनल मैचों का आयोजन कर चुका है लेकिन इस बार आईपीएल से पहले मार्च के पहले सप्ताह में महिला क्रिकेट का धूमधड़ाका होगा।

इकाना स्टेडियम में 3 से 8 मार्च के बीच चार मैच

रिपोर्ट के अनुसार इकाना स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग के मैच 3 से 8 मार्च के बीच खेल जाएंगे। इसमें 3 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स, 6 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस, 7 मार्च को गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स और 8 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच होंगे।

दूसरी ओर महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 14 फरवरी को गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा में शुरुआती मैच से होगी जबकि मुंबई में 13 मार्च को एलिमिनेटर और 15 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।

इस बार 2 की बजाय 4 जगह मुकाबले होंगे यानि बडोदरा, मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु में मैच होंगे। टूर्नामेंट में 5 ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी। इस तरह एक टीम 8 मैच खेलेगी। टूर्नामेंट में टोटल 22 मैच होंगे।

टूर्नामेंट में 14 फरवरी से 11 मार्च तक लीग स्टेज के 20 मैच होंगे। 20 और 23 फरवरी के साथ 2, 4, 5 और 9 मार्च को रेस्ट डे हैं, इस दिन कोई मुकाबला नहीं होगा। बाकी सभी दिन 1-1 मैच खेला जाएगा। यानी एक भी दिन 2 मैच नहीं खेले जाएंगे। प्लेऑफ के दौरान 12 और 14 मार्च को कोई मैच नहीं होगा।

ये भी  पढ़ें : स्पीति कप 2025 : तेनज़िन सोल्डन के 5 गोल, सेंटर ज़ोन महिला खिताब के करीब

सीजन-3 में बडोदरा में 14 से 19 फरवरी तक 6 मैच होंगे। फिर बेंगलुरु में 21 फरवरी से 1 मार्च तक 8 मैच होंगे। यहां की होम टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरे सीजन का खिताब जीता था, इसलिए इसे सबसे ज्यादा मुकाबले मिले। इसके साथ 3 से 8 मार्च तक लखनऊ में 4 मैच खेले जाएंगे। फिर 10 से 15 मार्च तक मुंबई में प्लेऑफ और लीग स्टेज के 2-2 मैच होंगे।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम और वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में पहली बार महिला प्रीमियर लीग के मैच होंगे। इकाना स्टेडियम आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों का आयोजन कर चुका है। जबकि कोटाम्बी स्टेडियम का उद्घाटन पिछले महीने ही इंडिया और वेस्टइंडीज महिला के बीच वनडे सीरीज से हुआ था।

कोटाम्बी में विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले भी खेले जा रहे हैं। यहां दोनों सेमीफाइनल मुकाबले डे-नाइट हुए, जिनमें फ्लडलाइट्स की टेस्टिंग हुई। महिला प्रीमियर लीग के 6 मैच भी फ्लडलाइट्स में ही होंगे। यहां होम टीम गुजरात जायंट्स के 3 मुकाबले खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट का पहला सीजन 2023 में खेला गया था, तब मुंबई के 2 वेन्यू पर सभी 22 मैच हुए थे। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल हराकर खिताब जीता था। दूसरे सीजन के मुकाबले दिल्ली और बेंगलुरु में खेले गए। इस बार आरसीबी ने टाइटल जीता, टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को ही फाइनल हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here