यूपी पुलिस ने जीता हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट

0
54

लखनऊ। फारवर्डो के आक्रामक अंदाज व डिफेंस से तालमेल भरे खेल की सहायता से यूपी पुलिस ने सातवीं हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में न्यू ब्वॉयज क्लब को 2-0 से हराकर जीत लिया।

चौक स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों ने तेज शुरुआत की और उम्दा डिफेंस के चलते प्रतिद्वंद्वी को गोल करने के ज्यादा मौके नहीं दिए। मैच का पहला गोल खेल के 32वें मिनट में हुआ। यह गोल यूपी पुलिस से सैय्यद खान ने साथी खिलाड़ी से मिले पास पर तेज शॉट खेलकर दागा।

ये भी पढ़ें : दमदार जीत के सहारे उत्तर प्रदेश पुलिस फाइनल में

इसके बाद यूपी पुलिस के लिए दूसरा गोल राहिल वर्मा ने खेल के 50वें मिनट में किया। राहिल ने ऐसा करारा शॉट खेला कि न्यूज ब्वॉयज का गोलकीपर देखता ही रह गया। हालांकि न्यू ब्वॉयज ने वापसी की कोशिश में कई शानदार मूव बनाए लेकिन गोल करने में नाकाम रहे। अंत में यूपी पुलिस ने 2-0 की बढ़त कायम रखते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव के साथ पूर्व सांसद रीता बहुगुणा और भाजपा पार्षद अनुराग मिश्रा “अन्नू” ने किया। इस अवसर पर मुख्य आयोजक मोहम्मद नदीम, देव वर्मा और महेश चंद्र बाल्मीकि भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here