लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अजय प्रताप सिंह (नाबाद 52 रन, दो विकेट) के कमाल से आस्का हास्टल ने 17वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में जेके स्पोर्ट्स क्लब को 22 रन से मात दी। डॉ.अखिलेश दास स्टेडियम पर आस्का हॉस्टल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.5 ओवर में 187 रन पर ऑल आउट हो गयी।
टीम के सलामी बल्लेबाज अविनेक पाठक ने 82 गेंदों पर सात चौकों से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अजय प्रताप ने मात्र 38 गेंदों पर 8 चौके से नाबाद 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
जेके स्पोर्ट्स क्लब से अंशुल सैनी ने तीन विकेट जबकि हषवर्धन ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए जेके स्पोर्ट्स क्लब की टीम 33.3 ओवर में 165 रन पर सिमट गयी। टीम से संदर्भ सिंह ने 36 गेंदों पर 8 चौके से सर्वाधिक 40 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़े : 17वीं बीबीडी बी डिवीजन लीग: केडी सिंह बाबू की जीत में आशुतोष ने जड़ा दोहरा शतक
अथर्व कुमार ने 19, हर्षित राज ने 18 और अनमोल ने 16 रन का योगदान किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आस्का हास्टल से हर्ष कश्यप ने 44 रन देकर चार विकेट चटकाए। अजय प्रताप सिंह को दो विकेट मिले।
यशपाल सिंह क्रिकेट : क्रिएटर्स क्लब की जीत में सतीश के चार विकेट
लखनऊ। लखनऊ। मैन आफ द मैच सतीश कुमार (4 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने डा.यशपाल सिंह स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया। एसआरके क्रिकेट मैदान पर भारत क्लब निर्धारित 36 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गया।
टीम से हिमांशु पाण्डेय (70 रन, 74 गेंद, 11 चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ा लेकिन अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। क्रिएटर्स क्लब से सतीश कुमार ने 7 ओवर में 2 मेडन के साथ 27 रन देकर चार विकेट चटकाए। शिवांश त्रिपाठी ने 7 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट झटके।
जवाब में क्रिएटर्स क्लब ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के लिए ललित कुमार (36 रन, 34 गेंद, 5 चौके) व अमन सिंह (17 रन, 25 गेंद, 2 चौके) ने पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की।
वहीं पहले नंबर पर उतरे आलोक राज यदुवंशी ने 31 गेंदों पर 3 चौके से नाबाद 22 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। भारत क्लब से आकाश रावत को दो विकेट मिले।