तमिलनाडु के वीएम रंजीत ने जीता एकल खिताब

0
46

लखनऊ। शीर्ष वरीय तमिलनाडु के वीएम रंजीत ने एसबीआई आइटा 1 लाख प्राइजमनी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन से एकल खिताब अपने नाम किया।

आशियाना स्थित उन्नाद टेनिस अकादमी में आयोजित टूर्नामेंट में एकल मुकाबले में वीएम रंजीत ने गुजरात के धर्मिल शाह को सीधे सेट में 6-2, 6-1 से हराकर जीत दर्ज की। वीएम रंजीत ने बेहतरीन सर्विस व उम्दा शॉट खेलते हुए पहला सेट 6-2 से जीता। इसके बाद दूसरे सेट में भी रंजीत ने तेज शुरुआत करते हुए जीत के साथ ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

पुरुष युगल के टाईब्रेक तक चले रोमांचक मुकाबले में पंजाब के सार्थक गुलाटी व महाराष्ट्र के तनिष्क की जोड़ी ने ट्रॉफी जीती जिन्होंने फाइनल में यूपी के एकलव्य सिंह व दिल्ली के तुषार मित्तल को 7-5, 7-6(3) से हराया।

ये भी पढ़ें : यूपी पुलिस ने जीता हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here