लखनऊ। प्रथम फजलुर रहमान मेमोरियल सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में लीग मुकाबलों के अंतिम दिन शुक्रवार को खेले गए दोनों ही मुकाबले बराबरी पर छूटे।
केडी सिंह बाबू सोसायटी के तत्वावधान में सीबी गुप्त मैदान पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में केडी सिंह बाबू इलेवन व फजलुर रहमान इलेवन ने अपने-अपने पूल में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाते हुए खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की।
पूल ए से केडी सिंह बाबू इलेवन दो जीत के चलते फाइनल में पहुंचा। पूल बी से फजलुर रहमान इलेवन ने भी 2 जीत के चलते शीर्ष पर रहते हुए खिताबी होड़ में इंट्री की। शुक्रवार को खेले गए लीग मुकाबले में गांधी क्लब व मो.शाहिद इलेवन ने 3-3 से ड्रा खेला जबकि रविंदर पाल इलेवन जमन लाल शर्मा इलेवन के बीच दूसरा मैच 2-2 से बराबरी पर रहा।
ये भी पढ़ें : तमिलनाडु के वीएम रंजीत ने जीता एकल खिताब