लखनऊ के टेनिस स्टार कौस्तुभ सिंह अब यूपी में नंबर 1

0
41

कौस्तुभ सिंह ने लॉन टेनिस अंडर 14 आयु वर्ग में उत्तर प्रदेश की रैंक में नंबर 1 स्थान प्राप्त किया है व इंडिया में नंबर 4 के खिलाड़ी बने हैं और एशिया में 38 रैंक पर क़ाबिज़ हैं। कौस्तुभ सिंह हाल ही में एशियन टेनिस टूर्नामेंट में भी विजेता हो चुके हैं।

कौस्तुभ सिंह ने लगातार लॉन टेनिस में लखनऊ का नाम रौशन किया है कौस्तुभ ने अब तक लगभग 25 आईटा(ऑल इंडिया रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट) खेले हैं जिनमे से वो 7 चैंपियनशिप सीरीज़, 5 सुपर सीरीज़, 1 एशियन टूर्नामेंट का ख़िताब जीत चुके हैं और 2 में वो उपविजेता रह चुके हैं।

कौस्तुभ सिंह लखनऊ के साउथ सिटी में रहते हैं और इनके पिता डॉ.संतोष सिंह प्राइवेट कंपनी में कार्यत हैं। कौस्तुभ सिंह प्ले एन फ़िट टेनिस एकेडमी में कोच मो.उबैद से ट्रेनिंग लेते हैं।

कोच मो.उबैद ने बताया कौस्तुभ बहुत ही मेहनती खिलाड़ी हैं और वो किसी भी दिन टेनिस प्रैक्टिस छोड़ते नहीं हैं, उनका सुबह से लेकर रात तक का रूटीन और डाइट टेनिस के हिसाब से ही होती हैं कौस्तुभ के लखनऊ आने पर उनको सम्मानित किया गया और शनिवार को वो नेशनल सीरीज़ खेलने के लिए जालंधर के लिये रवाना हो गये हैं।

ये भी पढ़ें : लखनऊ के कौस्तुभ सिंह एशियन टेनिस टूर्नामेंट में चैंपियन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here