नदीम क्रिकेट अकैडमी की हार, पैंथर्स क्रिकेट अकैडमी बनी चैंपियन

0
160

नमल क्रिकेट अकैडमी के तत्वाधान में आयोजित एवं योगानंद क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुक़ाबले में पैंथर्स क्रिकेट अकैडमी ने नदीम क्रिकेट अकैडमी को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया।

उत्कर्ष के 20 और अक्षत तिवारी ने 27 रन के योगदान से नदीम क्रिकेट अकैडमी ने 29.3 ओवर में 134 रन बनाए। चित्रांश ने 4, राघव से 3,और रेहान ने 2 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें : अखिल इंफ्रा ने जीती 20वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन क्रिकेट लीग की ट्रॉफी

जवाब में पैंथर्स ने सारिम के 45 ,अली अब्बास के 15, ऋत्विक जैन के 24 और प्रखर के 18 रन की बदौलत 34 ओवर में 137 रन बनाकर फाइनल मुकाबले को जीत लिया…चित्रांश को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

पारा हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर मोहम्मद फ़ारूक़, डाक्टर फ़िरोजा फातिमा,मुख्य अतिथि सुमित गुप्ता, और मोहम्मद मुज़फ्फर अलम जी सेक्रेटरी फिजिकल एजुकेशन फॉउंडेशन ऑफ इंडिया लखनऊ के सेक्रेटरी ने तेजस को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी,सारिम को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, राघव को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज,और इमरान को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक का पुरस्कार प्रदान किया। आदिल पाशा और नदीम को सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार से नवाजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here