बिग ब्लू व अलीगंज स्पोर्टिंग की जीत से शुरुआत

0
154

लखनऊ। बिग ब्लू क्लब ने तृतीय समीर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच मं आरए ब्वायज को 2-1 से हराकर अभियान शुरू किया। दिन के दूसरे मैच में अलीगंज स्पोर्टिंग क्लब ने हुसैन स्पोर्ट्स क्लब को 3-1 से शिकस्त दी।

तृतीय समीर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट

चौक स्टेडियम पर आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने विशिष्ट अतिथि स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक डा.आनन्द किशोर पाण्डेय व पार्षद अनुराग मिश्रा “अन्नू” की गरिमामयी मौजूदगी में किया।

ये भी पढ़ें : सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ओवरऑल चैंपियन

आज पहला मैच मैच आरए ब्वायज व बिग ब्लू क्लब के बीच खेला गया जिसे बिग ब्लू ने 2-1 से जीता। बिग ब्लू क्लब से अभिषेक ने 12वें व 23वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को छकाते हुए गोल दागे। जवाब में आरए ब्वायज से शिवम वर्मा ने 32वे मिनट में गोल किया लेकिन वो सिर्फ हार का अंतर कम कर सके।

दूसरे मैच में अलीगंज स्पोर्टिंग क्लब ने हुसैन स्पोर्ट्स क्लब को 3-1 से हराया। अलीगंज स्पोर्टिंग से अमन ने 11वें, प्रभाकर ने 17वें और सुधांशु ने 21वें मिनट में गोल किया। हुसैन स्पोर्ट्स क्लब से श्रेष्यांशु ने 38वें मिनट में एकमात्र गोल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here