काफी समय से अभिनेता विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसकी राह दर्शक लंबे समय से देख रहे है।
इस फिल्म में विक्की की जोड़ी साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अब ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
Dinesh Vijan and Maddock Films present the trailer of Hindi Cinema's biggest spectacle ever – #Chhaava
Yeh Sher Shiva ka Chhaava shor nahin karta, seedha shikaar karta hai!#ChhaavaTrailer #ChhaavaTrailerOutNow
Releasing in cinemas on 14th… pic.twitter.com/10wqWrp2I4
— Maddockfilms (@MaddockFilms) January 22, 2025
‘छावा’ में विक्की महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाएंगे, वहीं रश्मिका फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येशूबाई की भूमिका में नजर आएंगी। ट्रेलर में दोनों सितारों की अदाकारी की काफी तारीफ हो रही है।
अभिनेता अक्षय खन्ना भी फिल्म ‘छावा’ का अहम हिस्सा हैं। वह फिल्म में मुगल शहंशाह औरंगजेब का किरदार निभाएंगे। ट्रेलर में उनकी झलक भी दिख रही है। ‘छावा’ के निर्देशन की कमान लक्ष्मण उतेकर ने संभाली है। ‘जरा हटके जरा बचके’ के बाद यह दोनों के बीच दूसरा सहयोग है।
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ है। दिनेश विजान फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी ऋषि विरमानी ने लक्ष्मण उतेकर के साथ लिखी है। ‘छावा’ में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता नजर आएंगे। यह फिल्म 14 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़े : छावा का मोशन पोस्टर आउट, विक्की कौशल 4 अलग अवतार में
ये भी पढ़े : Chhaava : रश्मिका मंदाना महारानी येसूबाई के किरदार में, देखें पोस्टर