लखनऊ। लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव ने सुल्तानपुर में आयोजित डा.सुभाष चंद्र श्रीवास्तव स्मारक प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के साथ दोहरे खिताब जीत लिए। दिव्यांश ने पुरुष एकल खिताब जीतने के साथ यूथ बालक (अंडर-19) एकल के फाइनल में भी खिताबी जीत दर्ज की।
पुरुष वर्ग के साथ जीता यूथ बालक (अंडर-19) खिताब
दूसरी ओर मुरादाबाद की सुहाना नारजिनारी महिला एकल चैंपियन बनी। पुरुष एकल के फाइनल में लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव ने गाजियाबाद के सार्थक सेठ को 12-10, 11-8, 11-3 से हराया।
ये भी पढ़े : करीम चिश्ती मेमोरियल क्रिकेट लीग : युवराज का शतक, आरईपीएल क्रूसेडर्स चैंपियन
इसके बाद यूथ बालक (अंडर-19) वर्ग के फाइनल में दिव्यांश ने गौतमबुद्धनगर के अक्षत त्यागी को 11-5, 11-6, 10-12, 15-13 से हराया। महिला एकल के फाइनल में मुरादाबाद की सुहाना नारजिनारी ने गाजियाबाद की सुहानी महाजन को 11-8, 13-11, 11-8 से हराया।
मुरादाबाद की सुहाना नारजिनारी महिला वर्ग की चैंपियन
यूथ बालिका (अंडर-19) के फाइनल में गाजियाबाद की सुहानी महाजन चैंपियन बनी जिन्होंने गाजियाबाद की ही अवनी त्रिपाठी को 11-5, 11-7, 13-15, 11-9 से हराया। समापन समारोह में उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के सचिव अरुण बनर्जी व आई सर्जन डा.रवि त्रिपाठी ने पुरस्कार बांटे।