लखनऊ। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में सत्र 2022-23 के लिए आवासीय स्पोर्ट्स हास्टलों में भर्ती के लिए हुए ट्रायल के बाद भी कुछ खेलों में स्थान रिक्त रह गए थे।
जानकारी के अनुसार बालिका टेबल टेनिस, बालिका बास्केटबॉल, बालिका तीरंदाजी, बालक कबड्डी में बचे रह गये स्थानों में भर्ती के लिए राज्य स्तरीय संयुक्त चयन ट्रायल परीक्षा 14 व 15 जुलाई को केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में सुबह 7 बजे से होगी। यह ट्रायल अंडर-15 आयु वर्ग में होंगे।
ये भी पढ़े : यूपी के स्पोर्ट्स हास्टल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे प्रशिक्षक, मांगे गए आवेदन
इससे पहले जिला व मंडल स्तरीय ट्रायल 12 व 13 जुलाई को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी के अनुसार ट्रायल में भाग लेने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों को जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्तारित जन्म प्रमाणपत्र अनिवार्य रुप से लाना होगा।
उन्होंने बताया कि बालिका टेबल टेनिस, बालिका बास्केटबॉल, बालिका तीरंदाजी व बालक कबड्डी के जिला स्तरीय ट्रायल 12 जुलाई व मंडल स्तरीय ट्रायल 13 जुलाई को होंगे।