नई दिल्ली। इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार, उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया एवं संयुक्त सचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय में मिलकर दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिये पुरस्कार, उपकरण, अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोज़र व राष्ट्रीय कैम्प के बारे में चर्चा की।
इसके अतिरिक्त उन्होंने 10 साल के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो भी प्रदेश व देश की उपलब्धियाँ रहीं उससे भी केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया।
दृष्टिबाधित खिलाड़ियों को पुरस्कार, उपकरण, अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोज़र व कैम्प के बारे में की चर्चा
इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को हलवासिया कोर्ट, लखनऊ में बन रहीं “फर्स्ट इंडियन पैरा जूडो अकादमी” के बारे में अवगत कराते हुये उनसे ब्लू प्रिंट साझा कर उपकरण की भी मांग रखी। वहीं हाल में आईबीएसए जूडो ग्राण्ड प्री से भारत के लिए कांस्य पदक विजेता कपिल परमार एवं मुकेश रानी ने खेल मंत्री से भेंट कराई।
इस पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। यह जानकारी इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में दीं।
ये भी पढ़े : दृष्टिबाधित जूडो ग्राण्ड प्री में भारत ने जीते दो कांस्य पदक