लखनऊ। राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिताओं तथा चैंपियनशिप में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया ने सम्मानित किया।
कमलेश शुक्ला प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के प्रणव मिश्रा तथा आद्या ने बीते छह महीने में जूनियर स्तर पर नेशनल रैंकिंग में बड़ा सुधार करने के साथ अंडर-18 तथा अंडर-16 की रैंकिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इनको अकादमी की तरफ से योनेक्स के दो टेनिस रैकेट तथा बैग व शूज प्रदान किया गया।
14 वर्षीय प्रणव मिश्रा अब हरियाणा के झज्झर तथा चेनन्नई में होने वाली राष्ट्रीय अंडर-18 में भाग लेने की तैयारी में लगे हैं। वह आइटा में 25वीं रैंक के खिलाड़ी रहे हैं। आद्या भी बालिका वर्ग के बड़े टूर्नामेंट के सिंगिल्स तथा डबल्स के सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी हैं। वह भी राष्ट्रीय चैंपियनशिप की तैयारी में लगी हैं।
ये भी पढ़े : भारतीय मास्टर्स टेनिस टीम में लखनऊ के कमलेश शुक्ला
इनके साथ ही अकादमी के चीफ कोच कमलेश शुक्ला का चयन इंटरनेशनल मास्टर्स सर्किट के लिए भारतीय टीम में किया गया है। कमलेश 31 जुलाई से पांच अगस्त तक लिस्बन, ओइरास तथा एस्टोरिल (पुर्तगाल) में होने वाली आइटीएफ वर्ल्ड टेनिस मास्टर्स टूर चैंपियनशिप के 40 प्लस एज ग्रुप में भाग लेंगे।
कमलेश ने तीन आइटीएफ टूर्नामेंट में लगातार खिताबी जीत दर्ज कर इस टीम में चयनित होने का गौरव प्राप्त किया है। कमलेश 2018 के एशियाई खेल में भारतीय साफ्ट टेनिस टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।