Union Budget : वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए

0
29
साभार : गूगल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना 8वां बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए है। बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

वित्त मंत्री ने बजट में बिहार के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना करने का ऐलान किया। इससे इलाके में फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा मिलने की बात बोली। वित्त मंत्री ने राज्य में मौजूदा IIT का विस्तार करने की घोषणा भी की। साथ ही राज्य में मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान भी किया।

इससे मखाना उगाने वाले छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा। 3 नए एयरपोर्ट भी बनाए जाएंगे। मोदी सरकार के बिहार फोकस की झलक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पहनावे में भी दिखाई दी।

बजट पेश करने के लिए उन्होंने बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी साड़ी को चुना। गोल्डन बॉर्डर की यह साड़ी पिछले बिहार दौरे के समय पद्मश्री दुलारी देवी ने गिफ्ट की थी।

ये भी पढ़ें : टेक दुनिया के लिए बजट 2025 लेकर आया ये गुड न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here