लखनऊ। अनुज कुमार ने चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल खिताब जीत लिया। उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा एसडीएस लामार्टिनियर टेनिस फैसिलिटी पर आयोजित व ज्ञान दूध द्वारा
प्रायोजित इस टूर्नामेंट में आज खेले गए फाइनल में बालक अंडर-12 एकल में अथर्व गोयल, बालिका अंडर-16 युगल में अदित्री सिंह व ज़ुफीशा खान व बालक अंडर-12 युगल में रूद्रांश पाण्डेय व सार्थक शुक्ला ने बाजी मारी।
चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट
टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि आकाश कुल्हरी (आईजी लोक शिकायत) व विशिष्ट अतिथि पुनीत अग्रवाल (सचिव, उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर सिन्हा, ज्ञान दूध से डा.सूद व लखनऊ गोल्फ क्लब के पूर्व कैप्टन आदेश सेठ भी मौजूद थे। इससे पूर्व अतिथिगण का स्वागत एसडीएस टेनिस अकादमी से पवन सागर ने करते हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों का आभार जताया।
शनिवार को खेले गए पुरुष एकल फाइनल में अनुज कुमार ने सटीक खेल का प्रदर्शन करते हुए शोभित टंडन को 6-2, 6-3 से हराया। इस मैच में दमदार फोरहैंड व बैक हैंड शॉट और कोर्ट पर शानदार सर्विस का नजारा पेश करते हुए अनुज ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की। इससे पूर्व अनुज कुमार बालक अंडर-18 एकल खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं।
दूसरी ओर बालिका अंडर- 16 युगल फाइनल में अदित्री सिंह व ज़ुफीशा खान ने आशी किरण व ताशी किरण को 6-4, 5-7, 10-8 से हराया। ज़ुफीशा व अदित्री ने कोर्ट पर शानदार जुगलबंदी के सहारा लिया ओर ढाई घंटे चले इस मैच में शानदार फोरहैंड शॉट व वॉली का नजारा दर्शकों को देखने को मिला।
जुफिशा व अदित्री ने पहला सेट 6-4 से जीता लेकिन दूसरे सेट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच का परिणाम सुपर टाईब्रेक मे निकला जिसमें अदित्री व ज़ुफीशा ने 10-8 से जीतते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
बालक अंडर-12 एकल फाइनल में अथर्व गोयल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रिदित टंडन को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया।
बालक अंडर-12 युगल में रूद्रांश पाण्डेय व सार्थक शुक्ला चैंपियन बने जिन्होंने फाइनल में अथर्व गोयल व रिदित टंडन को 7-5, 6-2 से हराया। पहले सेट में दोनों के बीच नेट पर उम्दा खेल के चलते जोरदार टक्कर देखने को मिली। हालांकि दूसरे सेट में रूद्रांश व सार्थक ने अपना दबदबा दिखाया और जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें : आशी किरण बालिका अंडर-16 में भी चैंपियन, बालक अंडर-10 में रूद्रांश विजेता