मध्य प्रदेश की प्रतिभाशाली निशानेबाज आशी चौकसे ने 38वें राष्ट्रीय खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया। यह मुकाबला देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के त्रिशूल शूटिंग रेंज में आयोजित किया गया था।
आशी ने इस मुकाबले में 598 का स्कोर बनाकर 2023 आईएसएसएफ नेशनल चैंपियनशिप में सिफत कौर सामरा द्वारा बनाए गए 594 के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आशी ने कहा, “मैं अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने कोच, परिवार, स्पॉन्सर और दोस्तों को देती हूं।”
उन्होंने यह भी कहा कि “अनुभव मायने रखता है, और जितने अधिक खेल मैं खेलती हूं, मेरी प्रदर्शन क्षमता उतनी ही बेहतर होती जाती है।” आशी चौकसे की इस शानदार जीत से न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश को उन पर गर्व है।
ये भी पढ़ें : 38वें राष्ट्रीय खेल में वुशु प्रतियोगिता में इन्होंने जीते स्वर्ण