लखनऊ। वाराणसी ने अंडर-21 व सीनियर यूपी स्टेट कराटे चैंपियनशिप में सर्वाधिक 8 स्वर्ण पदक के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीत ली। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में रविवार को आयोजित चैंपियनशिप में मेजबान लखनऊ को दूसरा व गौतमबुद्ध नगर को तीसरा स्थान मिला।
मेजबान लखनऊ को दूसरा व गौतमबुद्ध नगर को तीसरा स्थान
चैंपियनशिप की विजेता टीम वाराणसी ने 8 स्वर्ण, 8 रजत व 15 कांस्य सहित कुल 31 पदक जीते। उपविजेता लखनऊ ने 7 स्वर्ण, 3 रजत व 4 कांस्य सहित कुल 14 पदक अपने नाम किए। गौतमबुद्ध नगर को 6 स्वर्ण, 7 रजत व 9 कांस्य सहित कुल 22 पदकों के साथ तीसरा स्थान मिला।
ये भी पढ़ें : लखनऊ के पदक विजेता कराटे खिलाड़ियों को विधायक ओपी श्रीवास्तव ने किया सम्मानित
चैपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि इंजी.योगेश कुमार (निदेशक-कामर्शियल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) सहित कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने पुरस्कार वितरित कए। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव जसपाल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के निम्न खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया :- प्राची वर्मा, ज्योति रसाली, ख़ुशी यादव, इशिका गुप्ता, आशीष सिंह, ज्ञानेश कुमार सिंघल, जय भारत दुबे, आकाश सोनकर, युवराज सिंह, हर्षित पांडे, रोशन मौर्य, विजय भारद्वाज, विशी, तुषार, हनी सोनी, आकांक्षा यादव।