38वें राष्ट्रीय खेल : 10 मी.महिला एयर पिस्टल में शीर्ष आठ निशानेबाज फाइनल में

0
150

38वें राष्ट्रीय खेल में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में देशभर से 45 प्रतिभागियों ने फाइनल में स्थान पाने के लिए कड़ी टक्कर दी। इस रोमांचक मुकाबले के बाद शीर्ष आठ निशानेबाजों ने अपनी जगह पक्की कर ली।

हरियाणा की सुरूचि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 585 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि उनकी राज्य की साथी पलक ने 580 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। दिल्ली की नियमिका राणा ने 576 अंक अर्जित कर तीसरा स्थान हासिल किया।

ये भी पढ़ें : 38वें राष्ट्रीय खेल : मध्य प्रदेश और तेलंगाना ने बास्केटबॉल 3×3 में जीता गोल्ड

महाराष्ट्र की अनुभवी निशानेबाज राही सरनोबत ने 575 अंक के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश की उर्वा चौधरी ने 574 अंक, हरियाणा की यशस्विनी सिंह देसवाल, आंध्र प्रदेश की कारीनागा भुवना, और पंजाब की सिमरन प्रीत कौर ब्रार ने 572 अंक के साथ फाइनल में अपनी जगह बनाई।

हरियाणा ने इस क्वालीफिकेशन राउंड में अपना दबदबा बनाए रखा, क्योंकि राज्य की तीन निशानेबाजों ने फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश और पंजाब से एक-एक निशानेबाज शीर्ष आठ में जगह बनाने में सफल रही।

अब सभी की नजरें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां शीर्ष खिलाड़ी स्वर्ण पदक के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगी।यह मुकाबला रोमांच और उत्कृष्ट प्रदर्शन से भरपूर रहने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here