चन्द्रशेखर आज़ाद पार्क में सैन्य बैंड ने देशभक्ति के गीत बजाकर किया रोमांचित

0
249

प्रयागराज। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में रेड ईगल डिवीज़न ने प्रयागराज के सुप्रसिद्ध ‘चन्द्रशेखर आज़ाद पार्क’ में सैन्य बैंड की प्रस्तुति द्वारा एक रंगारग कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सच्चे सैन्य उत्साह के साथ आयोजित किया गया।

इसमें शहीद हुए साथियों की वीरता को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवंम भारतीय सेना के सैनिकों की अद्वितीय वीरता और वीरतापूर्ण कार्यो की गाथा को याद किया गया।

इस कार्यक्रम में सेना और सिविल प्रशासन के गणमान्य व्यक्ति, छात्र, महिलाऐ और बच्चों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। रेड ईगल डिवीज़न के पाइप बैंड ने शानदार मार्शल धुनों और देशभक्ति के गीतों को बजाकर अपने मंत्रमुग्ध प्रदर्शन से दर्शको को रोमांचित कर दिया।

मथुरा मिलिट्री स्टेशन मे वृक्षारोपण

मथुरा। स्वतंत्रता के 75 वर्षों के उपलक्ष्य में, सशस्त्र बलों द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने  के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस प्रयास की दिशा में स्ट्राइक वन मथुरा ने एक ठोस वृक्षारोपण अभियान चलाया जिसमें एन सी सी कैडटों , सेना के कर्मियों और आर्मी पब्लिक स्कूल, मथुरा के छात्रों ने 500 से अधिक पेड़ लगाए।

ये भी पढ़े : सायक्लोथोन प्रतियोगिता में 150 प्रतियोगियों ने पूरी की 45 किलोमीटर की दूरी

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल  गजेंद्र जोशी ने बताया – ‘आजादी का अमृत महोत्सव ‘ हमें अपने बच्चों – भविष्य के अग्रदुतों को कुछ बनने का अवसर देता है। यह आयोजन न केवल एक उत्सव है बल्कि भारत को मजबूत एवं समृद्द बनाने की  दिशा में एक महत्वपूर्ण दृष्टि है।

पेड़ लगाना और पर्यावरण  को स्वच्छ रखना उस दृष्टि की ओर एक कदम है। गत 2 से 9  जुलाई तक एक सप्ताह के लम्बे अभियान में स्थानीय होरटीकल्चर विभाग के समन्वय से अमरुद, आंवला, नींबू, जैसे फलदार वृक्षों सहित विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here