रोमांचक मुकाबले, सर्विसेज और उत्तराखंड के मुक्केबाज़ों का दबदबा

0
145

38वें राष्ट्रीय खेल के बॉक्सिंग मुकाबलों में पुरुष और महिला वर्ग में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला।सर्विसेज के मुक्केबाज़ों ने कई भार वर्गों में अपना दबदबा कायम रखा।

पुरुष वर्ग में सर्विसेज का दबदबा

फ्लाइवेट (51 किग्रा) श्रेणी में सर्विसेज के मंदेंगबमजुडुमणि ने चंडीगढ़ के अंशुल पुनिया को हराकर खिताब अपने नाम किया। फेदरवेट (57 किग्रा) मुकाबले में सर्विसेज के सचिन ने हिमाचल प्रदेश के आशीष कुमार को मात दी।

लाइट वेल्टरवेट (63.5 किग्रा) में सर्विसेज के वंशज ने असम के दिग्गज मुक्केबाज़ शिवा थापा को हराकर बड़ी जीत दर्ज की। वहीं, लाइट मिडलवेट (71 किग्रा) मुकाबले में सर्विसेज के हितेश गुलिया ने असम के अभिनबसै किया को हराकर दमदार प्रदर्शन किया।

लाइट हेवीवेट (80 किग्रा) मुकाबले में सर्विसेज के लक्ष्य चहर ने उत्तराखंड के हिमांशु सोलंकी को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी। वहीं, हेवीवेट (92 किग्रा) श्रेणी में उत्तराखंड के कपिल पोखरिया ने मध्य प्रदेश के पारस को हराकर जीत दर्ज की। सुपरहेवीवेट (+92 किग्रा) श्रेणी में उत्तराखंड के नरेंद्र ने राजस्थान के तरुण शर्मा को मात देकर शानदार प्रदर्शन किया।

महिला वर्ग में भी जबरदस्त मुकाबले

महिला लाइट फ्लाइवेट (50 किग्रा) वर्ग में उत्तराखंड की निवेदिता कार्की ने हरियाणा की कल्पना को हराकर खिताब जीता। बैंटमवेट (54 किग्रा) मुकाबले में मध्य प्रदेश की दिव्या पवार ने उत्तर प्रदेश की सोनिया को मात दी। फेदरवेट (57 किग्रा) श्रेणी में सर्विसेज की साक्षी ने हिमाचल प्रदेश की विनाक्षी धोता को हराकर शानदार जीत दर्ज की।

लाइटवेट (60 किग्रा) में सर्विसेज की जैस्मिन ने हरियाणा की मनीषा को हरा खिताब पर कब्जा जमाया।वेल्टरवेट (66 किग्रा) में असम की अंकुशिता बोरो ने उत्तराखंड की काजल को कड़ी टक्कर के बाद हराकर खिताब जीता।

मिडलवेट (75 किग्रा) श्रेणी में ओलंपिक पदक विजेता असम की लवलीना बोर्गोहेन ने चंडीगढ़ की प्रांशु राठौर को हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।

ये भी पढ़ें : दिखा शिवा थापा, लवलीना बोरगोहेन सहित कई अन्य के मुक्कों का दम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here