लखनऊ। लखनऊ की लड़कियों ने राज्य स्तरीय समन्वय महिला बॉस्केटबाल प्रतियोगिता में खिताबी जीत दर्ज की।
कानपुर में आयोजित हुई प्रतियोगिता के फाइनल में लखनऊ ने आगरा को 55-50 के स्कोर से हराया।
लखनऊ की ओर से चिंकी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते 27 अंक जुटाए जबकि राखी ने 10 अंक हासिल किए। लखनऊ की लड़कियों को इस रोमांचक मुकाबले मे कड़ी टक्कर मिली लेकिन बेहतर रणनीति के सहारे लखनऊ की लड़कियां चैंपियन बनी। यह जानकारी लखनऊ जिला बास्केटबाल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियाज अहमद ने दी।
ये भी पढ़ें : 38वें राष्ट्रीय खेल: 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए केरल फुटबॉल चैंपियन