रणबीर कपूर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ और ‘लव एंड वार’ को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि रणबीर इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वार’ की शूटिंग में बिजी हैं इसलिए रामायण फिल्म में उनके बॉडी डबल की मदद से फिल्म की शूटिंग की जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार प्रोडक्शन हाउस के किसी करीबी सूत्र ने बताया, “रणबीर ने रामायण की पहली किस्त के लिए अपने लगभग सभी महत्वपूर्ण दृश्य पूरे कर लिए हैं; केवल पैचवर्क बाकी है, जिसे उनके बिना भी पूरा किया जा सकता है।
चूंकि, उनकी तारीखें लव एंड वॉर को सौंपी गई थीं, इसलिए रामायण की प्रोडक्शन टीम ने शूटिंग की योजना इस तरह बनाई कि कोई देरी न हो। अभी कुछ छोटे-मोटे सीक्वेंस बॉडी डबल के साथ फिल्माए जा रहे हैं, जिसके बाद पहले भाग का काम पूरा हो जाएगा।”
सूत्र ने बताया, “यह एक वीएफएक्स फिल्म है और पोस्ट-प्रोडक्शन में बहुत काम किया जा रहा है। नितेश अगले कुछ महीने इसमें ही बिजी रहेंगे।” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब जो भी शूटिंग बाकी है वो जून में होगी। इसमें रणबीर कपूर के शामिल होने की संभावना है।
रामायण का पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा दिवाली 2027 में रिलीज होगा। नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर राम के किरदार में होंगे। वहीं, साई पल्लवी माता सीता और यश रावण का किरदार निभाने जा रहे हैं। फिल्म को बड़े बजट में तैयार किया जा रहा है। वहीं, लव एंड वॉर फिल्म में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़े : सिनेमाघरों में दो पार्ट में दस्तक देगी नितेश तिवारी निर्देशित रामायण
ये भी पढ़े : रवि दुबे रामायण में निभाएंगे लक्ष्मण का किरदार, रणवीर कपूर को सराहा
ये भी पढ़े : जल्द रामायण के दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू होगी, फिल्म में राम का रोल निभाने पर रणबीर ने कही ये बात