आरबीएन ग्लोबल टी20 कप 12 फरवरी से, ए डिवीजन की 8 टीमें उतरेंगी

0
43

लखनऊ। शहर की ए डिवीजन की उम्दा आठ टीमें लखनऊ में 12 फरवरी से शुरू होने वाली आरबीएन ग्लोबल टी20 प्राइजमनी कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 की विजेता ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगी।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) के तत्वावधान में ध्रुव क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के मैच 12 से 21 फरवरी तक डीजीआई स्टेडियम, सुल्तानपुर रोड पर कलर ड्रेस में खेले जाएंगे।

इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को एक लाख रुपए और उपविजेता टीम को 75 हजार रुपए का नगद पुरस्कार मिलेगा। इसके साथ बेस्ट बेट्समैन और बेस्ट बॉलर को 5-5 हजार रुपए जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार मिलेगा।

आयोजन सचिव सुशील यादव (डायरेक्टर, आरबीएन ग्लोबल) ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट में ध्रुव क्रिकेट अकादमी, सेंट्रल क्रिकेट क्लब, कूहू स्पोर्ट्स क्लब, लाइफ केयर क्रिकेट क्लब, अखिल इंफ्रा, यूपी टिम्बर, साउंड इमेजेस और एलडीए क्रिकेट क्लब की टीमें प्रतिभाग करेंगी।

आरबीएन ग्लोबल द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। इसके लिए प्रतिभागी टीमें दो ग्रुप में बांटी जाएंगी। हर ग्रुप में शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। टूर्नामेंट के पहले दिन साउंड इमेजेस बनाम अखिल इंफ्रा और एलडीए कोचिंग सेंटर बनाम ध्रुव क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें : WPL 3 : यूपी वॉरियर्स की कप्तानी संभालेंगी स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here