अखिल इंफ्रा की दमदार जीत, एलडीए कोचिंग सेंटर की रोमांचक जीत

0
51

लखनऊ। अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने आरबीएन ग्लोबल टी20 प्राइजमनी कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के उद्घाटन मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए साउंड इमेजेस क्लब को 67 रन से हराया। टीमक जीत में उपेंद्र सिंह यादव (नाबाद 85) और अजीत वर्मा (75) ने बेहतरीन अर्धशतक जमाए।

आरबीएन ग्लोबल टी20 प्राइजमनी कप क्रिकेट टूर्नामेंट

वहीं, दिन के दूसरे रोमांचक मुकाबले में एलडीए कोचिंग सेंटर ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को महज तीन रन से शिकस्त दी। डीजीआई स्टेडियम पर आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन आरबीएन ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर सुशील यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

पहले मैच में अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए अजीत वर्मा ने 59 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए, जबकि उपेंद्र सिंह यादव ने मात्र 39 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन ठोके। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 130 रनों की शतकीय साझेदारी की।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउंड इमेजेस की टीम 19 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। टीम ने 21 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे और अंत तक संभल नहीं सकी। अंशुमान पांडेय (33) और मुनींद्र मौर्या (29) ही कुछ देर टिक पाए। अखिल इंफ्रा से संदीप यादव और अभिषेक यादव ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि उपेंद्र सिंह यादव ने दो विकेट लिए।

दूसरे मैच में एलडीए कोचिंग सेंटर ने मैन ऑफ द मैच बलकेश (44 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 3 रन से हराया।

एलडीए कोचिंग सेंटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 141 रन बनाए। बलकेश ने 22 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 44 रनों की उम्दा पारी खेली। ध्रुव क्रिकेट अकादमी से सक्षम वर्मा और अयान चौधरी ने तीन-तीन, जबकि राजदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए।

जवाब में ध्रुव क्रिकेट अकादमी की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 1 गेंद शेष रहते हुए 138 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज अंश यादव (47) ने बेहतरीन शुरुआत दी, जबकि पुष्कर सिंह (30) और दीपक यादव (21) ने भी कोशिश की, लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके।

एलडीए कोचिंग सेंटर से जीशान अंसारी और बलकेश ने तीन-तीन विकेट झटके। टूर्नामेंट में 13 फरवरी को सेंट्रल क्लब बनाम कूह स्पोर्ट्स क्लब और साउंड इमेजेस बनाम लाइफ केयर के बीच मैच खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें : सेकर पच्चाई ने नेशनल स्टैंड-अप पैडलिंग चैंपियनशिप में जीते सभी खिताब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here