लखनऊ। पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ का गठन किया गया। कार्यकारिणी में डीआईओएस राकेश कुमार को चेयरमैन, जसपाल सिंह को अध्यक्ष तथा संतोष कुमार जायसवाल को सचिव पद पर मनोनीत किया गया।
इस दौरान नवनिर्वाचित चेयरमैन राकेश कुमार ने कहा कि वे इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट खेल पेंचक सिलाट को बढ़ावा देने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे तथा इसे विभिन्न विद्यालयों में शुरू कराने की दिशा में भी विचार होगा।
ये भी पढ़ें : 7वीं यूपी स्टेट सीनियर पेंचक सिलाट : आजमगढ़ ओवरआल चैंपियन, वाराणसी को दूसरा स्थान