मेजबान यूपी ग्रेस की 14-0 से एकतरफा जीत

0
115

लखनऊ। मेजबान यूपी ग्रेस ने 35वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब-जूनियर (अंडर-14) प्राइज़मनी हॉकी टूर्नामेंट में तेजतर्रार आक्रमण व सुदृढ़ डिफेंस की सहायता से भेल वार्ड हैदराबाद को एकतरफा 14-0 से हराया।

गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पर यूपी ग्रेस ने अपनी लगातार दूसरी जीत में प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ गोलों की बौछार कर दी। मैच में पहले क्वार्टर में 4, दूसरे क्वार्टर में 5, तीसरे क्वार्टर में 3 व चौथे क्वार्टर में 2 गोल दागे गए।

यूपी ग्र्रेस से जानसन पाल ने पांच गोल किए। उन्होंने खेल के तीसरे व पांचवें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर ताबड़तोड़ गोल दाग टीम का खाता खोला। जानसन ने फिर 26वें , 27वें व 51वें मिनट में उम्दा मैदानी गोल दागे।

उनके अलावा मोहम्मद रियाज (14वां, 41वां, 53वां मिनट) व शिवांशु शुक्ला (20वां, 36वां, 45वां) ने तीन-तीन गोल दागे। अबु हुजैफा (13वां, 21वां) ने दो जबकि नैतिक यादव (30वां) ने एक गोल किए।

दूसरी ओर राजस्थान हॉकी अकादमी ने भी एकतरफा जीत दर्ज की जिसने टाटा स्टील जमशेदपुर को 13-0 से शिकस्त दी। राजस्थान की जीत में नरिंदर ने दोहरी हैट-ट्रिक सहित अकेले नौ गोल दागे।

नरिंदर ने आठवें, 24वें, 27वें, 29वें, 30वें, 37वें, 45वें, 52वें व 55वें मिनट में गोल किए। वहीं टीडब्लूसी हॉकी मणिपुर ने ग्रास रूट कोलकाता को 8-4 से शिकस्त दी।

ये भी पढ़ें : राउंडग्लास हॉकी अकादमी और नवल टाटा ओडिशा क्वार्टर फाइनल में, यूपी करम बाहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here