लखनऊ : बहुप्रतीक्षित लखनऊ गोल्फ लीग 2025 में रोमांचक मैच और कड़ी प्रतिस्पर्धा जारी है, क्योंकि छठे दिन तीन मैचों में रोमांचक परिणाम सामने आए।
लीजेंड्स ने दबंग डेयरडेविल्स को 3-2 से हराया लीजेंड्स ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए दबंग डेयरडेविल्स को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया।ज़ोहेब सिद्दीकी और संजय सिन्हा ने लीजेंड्स के लिए डेयरडेविल्स के प्रेम प्रकाश और विक्रम सभरवाल के खिलाफ़ 7-6 की शानदार जीत दर्ज की।
टीम को आगे बढ़ाते हुए, प्रभजोत सिंह और सिद्धार्थ आहूजा ने सीए संजय मदान और गगन वोहरा के खिलाफ़ 5-3 से जीत हासिल की। शमशेर बहादुर सिंह और टी.ए. फ़ारूक़ी ने अनुपम मित्तल और गौरव लाठ के खिलाफ़ 5-3 से जीत हासिल करते हुए अपनी लय को जारी रखा। डेयरडेविल्स की एकमात्र जीत में, सुनील बोरा और अक्षय ठाकुर ने लीजेंड्स के मयंक पंत और डॉ. संजय कुमार को 4-2 से हराया।
पार सीकर्स ने एकाना टाइटन्स को 3-2 से हराया पार सीकर्स ने एक और रोमांचक मुकाबले में एकाना टाइटन्स को 3-2 से हराया। शिशिर सोमवंशी और पवन सागर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टाइटन्स के सीए पीके धवन और सीए पवन कुमार अग्रवाल को 8-6 से हराया।
हालांकि, एकाना टाइटन्स ने वापसी की और देवेंद्र सिंह ने दीपक कुमार और अमित सिंह को 7-6 से हराया। पार सीकर्स ने स्वदेश कुमार सिंह और अजय वर्मा की इकाना टाइटन्स के अजीत सिंह और स्वप्निल राज पर 3-1 की जीत के साथ जीत पक्की कर ली।
शेखर हिंद वारियर्स ने प्राइम हेल्थ सिटी को 3-2 से हराया दिन के अंतिम मैच में शेखर हिंद वारियर्स ने प्राइम हेल्थ सिटी पर 3-2 से निर्णायक जीत दर्ज की। अजय भसीन और आर.एस. नंदा ने बहुत ही सटीक खेल दिखाते हुए नवीन चरण और अनुज अग्रवाल के खिलाफ 5-3 से जीत हासिल की।
वी.के. सिंह और डॉ. प्रवीण कुमार गोयल ने कैप्टन एस.के. द्विवेदी और दीपा वत्सल पर 4-2 से जीत दर्ज की। दिन का अंत शेखर हिंद वारियर्स के विक्रम सिंह और उपिंदर नंदा तथा प्राइम हेल्थ सिटी के ध्रुव सेठ और देवेंद्र मोहन के बीच बराबरी के मुकाबले के साथ हुआ, जो ऑल स्क्वायर में समाप्त हुआ।
ये भी पढ़ें : लखनऊ गोल्फ लीग : अमेजिंग ओरिजिन्स ने जीत से की शुरुआत