डीएवी इंटर कॉलेज में आधुनिक प्रधानाचार्य कक्ष का उद्घाटन

0
104

लखनऊ :डीएवी इण्टर कॉलेज, लखनऊ के प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष का पुनर्निर्माण का आधुनिक कक्ष के रूप मंे निर्मित होने के अवसर पर उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंजी.अवनीष कुमार सिंह, सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेष सरकार थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ.सत्यकाम आर्य, एवं प्रबंधक मनमोहन तिवारी ने कहा कि इंजी.अवनीष कुमार सिंह, षिक्षाविद नगर केे षैक्षिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति की सहमति देकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते रहते हैं।

ऐसे समाजसेवी सदस्य विधान परिषद को पाकर लखनऊ महानगर षैक्षिक क्षेत्र में उन्नति की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर डीएवी कालेज के प्रधानाचार्य संजय मिश्र ने आये हुये अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष डॉ.केके पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य डॉ.अंजनी कुमार मिश्र, सुधा षर्मा, महाविद्यालय विधि विभाग के प्राचार्य प्रो.संजय तिवारी के साथ- साथ,

विद्यालय के नरेन्द्र कुमार वर्मा, गजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, नरेन्द्र देव, बालिका विद्यालय मोतीनगर की प्रधानाचार्या डॅा. लीना मिश्रा एवं वहां की शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

ये भी पढ़ें : सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस में ‘ओपेन डे समारोह’ आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here