आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होगी। टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम जारी हो गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर आईपीएल मैच की धूम देखने को मिलेगी और सात मैच खेले जाएंगे।
आईपीएल 2025 के पहले मैच में पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट में 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी. इस सीजन दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत देखने को मिलेगी।
लखनऊ में आईपीएल के सात मुकाबले
01 अप्रैल को लखनऊ की टक्कर पंजाब से इकाना स्टेडियम में होगी
04 अप्रैल को लखनऊ की टक्कर मुंबई से इकाना स्टेडियम में होगी
12 अप्रैल को लखनऊ की टक्कर गुजरात टाइटंस से इकाना स्टेडियम में होगी
14 अप्रैल लखनऊ की टक्कर चेन्नई से इकाना स्टेडियम में होगी
22 अप्रैल लखनऊ की टक्कर दिल्ली से इकाना स्टेडियम में होगी
09 मई को लखनऊ की टक्कर बेंगुलरु से होगी इकाना में टक्कर
18 मई को लखनऊ की टक्कर इकाना में होगी हैदराबाद से
आईपीएल 2025 टीम : चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद
ये भी पढ़ें : दिल्ली ओपन 2025 : गैर वरीयता प्राप्त किरियन जैक्वेट बने एकल चैंपियन