स्पीड चार्जर्स, जी एस एक्सप्रेस की उम्दा जीत

0
50

लखनऊ : लखनऊ गोल्फ लीग 2025 ने 7वें दिन रोमांचक परिणामों के साथ अपनी रोमांचक प्रतिस्पर्धा जारी रखी।टीमों ने शानदार प्रतिभा और खेल भावना का प्रदर्शन किया, जिसमें स्पीड चार्जर्स, जी एस एक्सप्रेस और रामस्वरूप टाइगर्ज़ सभी ने महत्वपूर्ण परिणाम हासिल किए।

स्पीड चार्जर्स ने फेयरवे टाइगर्स को हराया एक करीबी मुकाबले में स्पीड चार्जर्स ने फेयरवे टाइगर्स को 3-2 से हराया।स्पीड चार्जर्स के सुशांत मिश्रा और टीम कप्तान अजय चौहान ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए फेयरवे टाइगर्स के जेपी सिंह सियाल और गौतम चोपड़ा के खिलाफ 5-4 से मैच जीत लिया।

सीए नितिन खन्ना और संदीप नारायण ने भी फेयरवे टाइगर्स के वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव और रोहन बानबी के खिलाफ 2-2 से जीत हासिल की। दिन के अंतिम मैच में फेयरवे टाइगर्स के राजीव श्रीवास्तव और संदीप अग्रवाल ने स्पीड चार्जर्स के आदि जैन और आदित्य प्रताप सिंह के साथ मैच बराबरी पर छूटा।जीएस एक्सप्रेस ने अमेजिंग ओरिजिन्स पर 4-1 से जीत हासिल की जीएस एक्सप्रेस ने अमेजिंग ओरिजिन्स पर 4-1 से जीत हासिल की।

जी एस एक्सप्रेस के अवधेश प्रताप सिंह और के के श्रीवास्तव ने अपने वेटरन वर्ग के मैच में अमेजिंग ओरिजिन्स के डॉ इरशाद अली और डॉ अशोक शर्मा को 4-2 से हराया।

जी एस एक्सप्रेस के अजय कत्याल और संजीव कुमार ने अमेजिंग ओरिजिन्स के राघव जग्गी और नीरज गुप्ता को हराकर अपनी जीत पक्की कर ली।

अमेजिंग ओरिजिन्स की एकमात्र जीत तब हुई जब ब्रिगेडियर रवि कपूर और संजीव जगत टंडन ने जी एस एक्सप्रेस के अजय अग्रवाल और सुधाकर रस्तोगी को 8-6 के प्रभावशाली अंतर से हराया।

रामस्वरूप टाइगर्ज़ और मुलिगेटर्स 2.5-2.5 से बराबरी पर रहे। एक रोमांचक मुकाबले में, रामस्वरूप टाइगर्ज़ ने मुलिगेटर्स के साथ 2.5-2.5 अंक की बराबरी पर रहे।

मुलिगेटर के गौतम अहलूवालिया और कर्नल चिन्मय वर्मा ने रामस्वरूप टाइगर्ज़ के अक्षय सिंह और इरफान हुसैन पर 3-1 से जीत हासिल की। हालांकि, रामस्वरूप टाइगर्ज़ के रविन्द्र नाथ सिंह और आदेश सेठ ने वापसी करते हुए मुलिगेटर के सुनील खन्ना और विजेन्द्र तोमर के खिलाफ 3-1 से मैच जीत लिया।

मुलिगेटर के साद अहमद रिजवी और रमित बत्रा तथा रामस्वरूप टाइगर्ज़ के दिनेश कुमार सिंह और फैसल असद हुसैन के बीच मैच बराबरी पर छूटा। फाइनल मैच दिन का सबसे खास रहा, जब मुलिगेटर के बबली नंदा और ध्रुव गोयल ने टीम रामस्वरूप के विक्रम भार्गव और बीडी नकवी की मजबूत जोड़ी को 3-2 से हराया।

ये भी पढ़ें : लखनऊ गोल्फ लीग : लीजेंड्स, पार सीकर्स व शेखर हिंद वारियर्स की रोमांचक जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here