लखनऊ : जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, जिनके कैंपस लखनऊ, नोएडा, जयपुर और इंदौर में हैं, को एएसीएसबी इंटरनेशनल से मान्यता मिली है। इस उपलब्धि के साथ संस्थान दुनिया भर के 6 फीसदी से भी कम और भारत के 1 फीसदी बिज़नेस स्कूलों की श्रेणी में आ गया है।
1916 में स्थापित एसोसिएशन कॉलेजिएट स्कूल्स ऑफ बिज़नेस (एएसीएसबी) सबसे लम्बे समय से बिज़नेस शिक्षा को मान्यता प्रदान कर रहा है, तथा शिक्षकों, छात्रों एवं उद्योग जगत के लीडर्स को एक दूसरे के साथ जोड़कर उत्कृष्टता एवं बिज़नेस प्रोफेशनल्स की नई पीढ़ी को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्यरत है।
एएसीएसबी मान्यता, एक सख्त प्रक्रिया पर आधारित है, जिसके लिए संस्थान को व्यापक पियर रीव्यू (समीक्षा) से होकर गुज़रना पड़ता है। इसके लिए ज़रूरी है कि स्कूल ने कई सालों तक अग्रगामी पाठ्यक्रम, उच्च प्रभाव के अनुसंधान, अध्यापन के आधुनिक तरीकों, नेतृत्व एवं समाज पर सकारात्मक प्रभाव का प्रदर्शन किया हो।
संस्थान को इस मान्यता को हासिल करने के लिए सख्त अकादमिक मानक स्थापित करने होते हैं, ऐसे में यह मान्यता मिलना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति जयपुरिया के समर्पण की पुष्टि करता है।
उत्कृष्टता के लिए मान्यता
जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट के चारों कैंपस (लखनऊ, नोएडा, जयपुर और इंदौर) में हमारी लीडरशिप टीम, छात्रों, फैकल्टी, स्टाफ एवं प्रशासन के समर्पित प्रयासों के चलते हमें दुनिया के अग्रणी बिज़नेस स्कूलों में शामिल किया गया है।’ शरद जयपुरिया, चेयरमैन, जयपुरिया ग्रुप ने कहा।
इस उपलब्धि के महत्व पर रोशनी डालते हुए, श्रीवत्स जयपुरिया, वाईस चेयरमैन, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट ने कहा, ‘‘एएसीएसबी मान्यता मिलने से संस्थानों के छात्रों के लिए करियर के बेहतर अवसर सुनिश्चित होते हैं, वे दुनिया भर में बेहतर नौकरियां और अच्छा वेतन पा सकते हैं। यह मान्यता जयपुरिया में उपलब्ध कराई जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता को दर्शाती है।’ उन्होनें कहा।
ये भी पढ़ें : भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने मनाया अपना 74वाँ स्थापना दिवस
डॉ प्रभात पंजक, डायरेक्टर, जयपुर कैंपस ने कहा, ‘‘एएसीएसबी मान्यता मिलना हमारे लिए बेहद सम्मान की बात है, जो बिज़नेस शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। संस्थान की एक्रेडिटेशन टीम के प्रमुख होने के नाते मुझे इस उपलब्धि पर गर्व है, उम्मीद करता हूं कि इस मान्यता के साथ हम अपने छात्रों एवं फैकल्टी को और भी बेहतर एक्सपोज़र उपलब्ध करा सकेंगे।’
अकादमिक पेशकश और प्रभाव
जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट अपने चार कैंपस में 2500 छात्रों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। संस्थान अपने पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्रामों में थ्योरी और प्रेक्टिकल के माध्यम से छात्रों को उद्योग जगत के अनुकूल कौशल उपलब्ध कराता है। इन प्रोग्रामों में शामिल हैं- पोस्ट ग्रुजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेन्ट (पीजीडीएम) और डॉक्टोरल लैवल फैलो प्रोग्राम इन मैनेजमेन्ट (एफपीएम)।
पीजीडीएम प्रोग्राम पारम्परिक, फुल फेस-टू-फेस फोर्मेट में डिलीवर किया जाता है, इसके अलावा अगर प्रोफेशनल्स चाहें तो ऑनलाईन पीजीडीएम प्रोग्राम का विकल्प भी चुन सकते हैं। पाठ्यक्रम के दायरे से आगे बढ़कर जयपुरिया छात्रों को विभिन्न अवसर प्रदान करता है, जिसमें इंटरनेशनल इमर्जन प्रोग्राम, अप्लाईड रीसर्च प्रोजेक्ट्स, उद्योग जगत के साथ साझेदारियां, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन और छात्र प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
यह दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है कि ग्रेजुएट्स बिज़नेस के गतिशील माहौल में सफलता के लिए तैयार रहें। यहां मेंटरशिप प्रोग्राम के ज़रिए क्लासरूम लर्निंग के दायरे से बढ़कर व्यवहारिक शिक्षा पर ज़ोर दिया जाता है, जिससे छात्रों को अपनी व्यक्गित विकास योजना बनाने तथा अपनी लर्निंग एवं करियर के लक्ष्य तय करने में मदद मिलती है।
ग्लोबल एंडोर्समेन्ट
स्टेफेनी एम ब्रायंट, एएसीएसबी एक्ज़क्टिव वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं चीफ़ एक्रेडिटेशन ऑफिसर ने बधाई देते हुए कहा, ‘‘हम जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट (लखनऊ, नोएडा, जयपुर, इंदौर) और चेयरमैन शरद जयपुरिया को इस मान्यता के लिए बधाई देते हैं। संस्थान के प्रशासन, फैकल्टी, स्टाफ और छात्र सभी सराहना के हकदार हैं, जिनके संयुक्त प्रयासों के चलते ही संस्थान को यह सम्मान मिला है।
जयपुरिया न सिर्फ अपने छात्रों, एल्युमनाई एवं बिज़नेस कम्युनिटी के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि विश्वस्तर पर उच्च शिक्षा को आधुनिक बनाने के लिए भी प्रयासरत है। आज के छात्र कल के बिज़नेस लीडर हैं, ऐसे में जयपुरिया को एएसीएसबी मान्यता मिलने से संस्थान स्थानीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गहरी छाप छोड़ेगा।’